Latest News

News Date
News
20-Jul-2025NEW

20 सालों की मोदी-नीतीश सरकार ने बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

20 सालों की मोदी-नीतीश सरकार ने बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
DK टैक्स के सौजन्य से थाना और ब्लॉक कार्यालय में भ्रष्टाचार का पैमाना नहीं। ग़रीब और आम आदमी को लूटा जा रहा है। इस भ्रष्टाचार का सीधा संरक्षक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कार्यालय है।
19-Jul-2025NEW

आज पटना के होटल प्रेम रेसिडेंसी में प्रगति मंच के द्वारा आयोजित सावन संगम कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ।

आज पटना के होटल प्रेम रेसिडेंसी में प्रगति मंच के द्वारा आयोजित सावन संगम कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ।
17-Jul-2025NEW

मधुबनी को बेहतर सड़क सुविधा दिलाने की दिशा में एक और मजबूत पहल! मैंने पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार को पत्र भेजकर सकरी से निधि चौक, मधुबनी तक फोर लेन सड़क के निर्माण की माँग की है।

मधुबनी को बेहतर सड़क सुविधा दिलाने की दिशा में एक और मजबूत पहल!
मैंने पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार को पत्र भेजकर सकरी से निधि चौक, मधुबनी तक फोर लेन सड़क के निर्माण की माँग की है।
🔸 यह मार्ग जिला मुख्यालय पहुँचने का सबसे प्रमुख रास्ता है।
🔸 वर्तमान में यह सड़क मात्र 7 मीटर चौड़ी है और भारी ट्रैफिक दबाव झेल रही है।
🔸 फोर लेन बनते ही यात्रियों को राहत मिलेगी और क्षेत्र में व्यापार व विकास को गति मिलेगी।
मधुबनी के भविष्य को तेज़ रफ्तार देने का संकल्प!
17-Jul-2025NEW

बरसात में जलजमाव और टूटी सड़कों से मुक्ति के लिए कदम!

बरसात में जलजमाव और टूटी सड़कों से मुक्ति के लिए कदम!
मैंने पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार को पत्र लिखकर मधुबनी के पंडौल–सकरी पथ के सकरी बाजार क्षेत्र में
🔹 पीसीसी पथ,
🔹 नाला,
🔹 और Paver Block निर्माण की माँग की है।
बरसात में यहाँ जलजमाव के कारण बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है।
अब यही सड़क मजबूती से बनेगी और आवाजाही होगी सुगम।
17-Jul-2025NEW

पानी की किल्लत से राहत दिलाने के लिए ठोस कदम!

पानी की किल्लत से राहत दिलाने के लिए ठोस कदम!
मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 30 और 42 में भीषण गर्मी के कारण पानी की भारी किल्लत हो रही है।
मैंने नगर विकास विभाग, बिहार सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि इन वार्डों में "हर घर नल का जल योजना" को शीघ्र लागू किया जाए।
हमारा संकल्प है – हर घर तक पानी, हर चेहरे पर मुस्कान!
17-Jul-2025NEW

दलित- महादलित टोले तक सड़क पहुंचाने की माँग!

दलित- महादलित टोले तक सड़क पहुंचाने की माँग!
ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र लिखकर मधुबनी विधानसभा के रहिका प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत वार्ड नं-11 में बिहारी पासवान के घर से सुधीर राम के घर तक पक्की सड़क बनाने की माँग रखी है।
करीब 1.5 किलोमीटर लंबा यह रास्ता दलित- महादलित बहुल मोहल्ले को जोड़ता है, लेकिन आज तक वहाँ आने-जाने के लिए कोई सड़क नहीं बन पाई।
सरकार से आग्रह है कि नए बसावट में यह सड़क जल्द बने, ताकि इस टोले के लोग भी आसानी से आ-जा सकें और मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहें।
✊ हम आवाज़ उठाते रहेंगे, जब तक हर गांव, हर टोला सड़क से न जुड़ जाए।
16-Jul-2025NEW

जब मैंने उद्योग मंत्री के रूप में काम किया, तब युवाओं के कौशल विकास को प्राथमिकता दी

कुशल युवा — सक्षम राष्ट्र
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर गोशाला मोहल्ला में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं से संवाद का अवसर मिला।
मैंने स्पष्ट कहा —
सिर्फ डिग्री नहीं, हुनर भी ज़रूरी है।
आज के युवा को रोज़गार नहीं, रोज़गार देने वाला बनना है।
जब मैंने उद्योग मंत्री के रूप में काम किया, तब युवाओं के कौशल विकास को प्राथमिकता दी — ताकि हर हाथ में हुनर हो और हर सपने को उड़ान मिले।
अब भी मेरी यही सोच है —
✅ स्कूल स्तर से ही स्किल ट्रेनिंग
✅ हर छात्र को उसकी रुचि के अनुसार मार्गदर्शन
✅ अवसर और मंच — सबके लिए
संस्कार संस्कृति संरक्षण समिति, विशेषकर पंडित ऋषिनाथ झा जी और धीरेन्द्र नारायण झा ‘धीरू’ जी का आभार जिनके सहयोग से यह संवाद सार्थक बन पाया।
कौशल है तो मुश्किल नहीं
आइए, एक ऐसा बिहार बनाएं जहां हर युवा सक्षम हो, समृद्ध हो।
16-Jul-2025NEW

रामपुर मध्य विद्यालय, मधुबनी विधानसभा आज विद्यालय के बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन में शामिल हुआ।

रामपुर मध्य विद्यालय, मधुबनी विधानसभा
आज विद्यालय के बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन में शामिल हुआ।
उनकी मुस्कान, सरलता और ऊर्जा से बहुत प्रेरणा मिली।
शिक्षा के साथ-साथ पोषण भी उतना ही जरूरी है —
और हमारी कोशिश है कि हर बच्चे को सम्मान के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले।
बच्चे पढ़ेंगे तभी तो आगे बढ़ेंगे।
हमारा संकल्प – बेहतर भविष्य की नींव।
16-Jul-2025NEW

BJP-NDA के नेताओं ने विकास कार्यों में बार-बार अड़चनें डालीं...

सरकार से लड़कर, विपक्ष में रहकर भी —
कई साज़िशें, कई शक्तियाँ मुझे रोकने की कोशिश करती रहीं,
BJP-NDA के नेताओं ने विकास कार्यों में बार-बार अड़चनें डालीं...
फिर भी मैंने रुकना नहीं सीखा —
लड़ा भी, और काम भी किया।
आज भी लड़ रहा हूँ — और लड़ता रहूंगा,
अब वक्त है बदलाव का —
Tejashwi Yadav जी की सरकार आएगी,
मतलब आम जनता की सरकार आएगी।
आओ मिलकर चलें — मधुबनी को आगे बढ़ाएं!
11-Oct-2023

बिहार के औद्योगिक विकास के लिए बिहार सरकार नि

बिहार के औद्योगिक विकास के लिए बिहार सरकार निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य बिहार के औद्योगिक क्षेत्र को एक नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है।
इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आज बैंगलोर में इन्वेस्टर्स मीट का सफ़ल आयोजन किया गया। बिहार सरकार बिहार में निवेश करने वाले हर एक निवेशक के साथ है।
11-Oct-2023

बैंगलोर में आयोजित 'इन्वेस्टर्स मीट' में निवे

बैंगलोर में आयोजित 'इन्वेस्टर्स मीट' में निवेशकों को बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
यह आयोजन बिहार में निवेश के नए दरवाज़ें खोलेगा।
22-Nov-2013

Welcome you to visit this site... Under Const

Thank you for visiting our website. Content is being uploaded.