Welcome to our Website!

सर्वप्रथम आप सभी को मेरे वेबसाइट को open करने के लिए तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद| 

आज पुरे देश विदेश में युवा भारत की बातें हो रही है और ख़ास करके बिहार में लगभग ७० प्रतिशत युवा मतदाता हैं| मैंने हमेशा ही अपने क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख में भागीदार रहा हूँ एवं माता बहनो के सम्मान और अभिमान बढ़ाने के लिए सदैब आगे रहा हूँ और इसीलिए मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बड़े अरमान के साथ मुझे इस क्षेत्र का प्रितिनिधित्व करने को लेकर जोर दिया है जिसको मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता और अपनी दावेदारी को प्रबल बना कर मधुबनी का पुनः प्रतिनिधित्व हाथ में लेकर इसके सर्वांगीण विकास के लिए लगा रहता हूँ , आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है|

मधुबनी विधानसभा में  सड़कों , सफाईं , स्कूल कॉलेज में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था , सरकारी अस्पतालों में सुविधा एवं अन्य जरुरी कार्यों को मैंने सुदृढ़ रूप से किया है और आगे भी इसके प्रगति सुचारू ढंग से चलती रहे ,इस संकल्प के साथ आगे बढ़ता रहूंगा| 

एक मौका नए युवाओं को मिलनी चाहिए, ऐसी ही सोंच के साथ इस लड़ाई के लिए खड़ा हूँ , आप भी सहयोग करें ताकि मैं बिना किसी विघ्न वाधा के अपने क्षेत्र का विकास कर सकूँ|


मधुबनी के युवा का भविष्य , छात्र  छात्राओं की पढ़ाई और उनके स्वास्थ, महिलाओं के सम्मान, वृद्धों के पेंशन, बहनों की सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने का दायित्व क्षेत्र के  प्रतनिधि का होता है जिसको मैंने भली भाँती निभाया है एवं आगे भी निभाता रहूंगा |