भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर सम्पूर्ण देश को गौरान्वित किया है।
10/25/2023 9:28:55 AM
ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण !!   चीन के ह्वन्जौ में हो रहे पैरा एशियाई गेम्स में बिहार के जमुई जिला के रहने वाले शैलेश कुमार ने टी-63 केटेगरी के हाई जम्प प्रतिस्पर्धा में (1.82 मीटर का जम्प लगाकर) भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर सम्पूर्ण देश को गौरान्वित किया है। आपको जीत की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ। आप इसी प्रकार देश का नाम रोशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।
6
|