जब जलजमाव की समस्या पुरानी है, तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया?
3/7/2025 10:39:17 AM
मैंने बिहार विधानसभा में बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के सिसौरी पंचायत के दुबियाही गांव में 1500 एकड़ कृषि भूमि में सालभर जलजमाव की समस्या उठाई थी, जिससे किसान खेती नहीं कर पाते। साथ ही, सिसौरी गांव के सटे नहर से ऊंचे वणिज्यिक क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था की मांग भी की थी। सरकार ने जवाब में समस्या स्वीकार तो की, लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ इतना कहा कि दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत जल संसाधन प्रबंधन योजना के तहत "विकल्प तैयार करने" का काम चल रहा है। जब जलजमाव की समस्या पुरानी है, तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया? किसानों को हर साल नुकसान झेलना पड़ रहा है, फिर भी सिर्फ "रिपोर्ट" और "योजना" की बात क्यों हो रही है? क्या सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करेगी या किसान यूं ही इंतजार करते रहेंगे? मधुबनी और बिस्फी के किसानों को सिर्फ वादे नहीं, जल्द समाधान चाहिए!
33
|