जब नगर निगम ने पहले ही मंज़ूरी दी थी, तो अब तक ज़मीन चिन्हित क्यों नहीं हुई?

3/7/2025 10:38:14 AM

मैंने बिहार विधानसभा में सवाल उठाया था कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया की मांग के बावजूद, मधुबनी में वेडिंग ज़ोन बनाने की प्रक्रिया अब तक शुरू क्यों नहीं हुई? सरकार ने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि "उपयुक्त स्थल की जाँच की जा रही है।"
लेकिन सवाल यह है:
जब नगर निगम ने पहले ही मंज़ूरी दी थी, तो अब तक ज़मीन चिन्हित क्यों नहीं हुई?
स्ट्रीट वेंडर्स की मांग लंबे समय से लंबित है, लेकिन सरकार सिर्फ जाँच का बहाना बना रही है!
आखिर कब तक मधुबनी के वेंडर्स को ठोस निर्णय का इंतजार करना पड़ेगा?
मधुबनी के छोटे दुकानदारों और वेंडर्स के हित में सरकार को जल्द से जल्द एक्शन लेना होगा, सिर्फ फाइलें घुमाने से काम नहीं चलेगा!

Comments: 0

Comments


No Comment Yet. Be First to Post Comment.

Post Your Comments

Name:
E-Mail:
Comment: