आज पटना में आयोजित 'आइडियाज़ फ़ॉर बिहार 2.0' इनोवेशन समिट में सम्मिलित हुआ।
10/28/2023 4:51:00 PM
आज पटना में आयोजित 'आइडियाज़ फ़ॉर बिहार 2.0' इनोवेशन समिट में सम्मिलित हुआ।
इस शानदार आयोजन के लिए मैं समिट के आयोजकों को बधाई देता हूँ। इस इनोवेशन समिट में हिस्सा लेने वाले सभी सम्मानित वक्ताओं के सुझावों एवं विचारों को सुनना एक सुखद अनुभव रहा।
इस मौक़े पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार सरकार, श्री आलोक कुमार मेहता जी एवं एस. सिद्धार्थ जी साथ मौजूद रहे।
11
|